Advertisement

Advertisement

Current Affairs 30th Jan 2015

1. Jayanthi Natarajan resigns from Congress
Jayanthi Natarajan announces to leave the Congress party. Natarajan revealed the information about her decision at a press conference in Chennai. She said that she has not planned to join any other political party. Jayanthi Natarajan says that the Congress party lacks internal democracy.
1. जयंती नटराजन ने कॉंग्रेस छोड़ी.
जयंती नटराजन ने कॉंग्रेस पार्टी को छोड़ने की घोषणा कर दी है। नटराजन ने अपने फैसले का खुलासा चेन्नई मे आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में किया. उन्होने ने कहा की फिलहाल उनका किसी अन्य पार्टी में जाने का कोई इरादा नहीं है। नटराजन ने कहा की कॉंग्रेस के भीतर लोकतंत्र की बहुत कमी है।

2. GDP reached the level of 6.9%
The GDP of the country is at 6.9%. The data are released by T.C. Anant, Secretary of Statistics & Program Implementation.The growth rate of the previous year, i.e. 2013 has reached 5.1 %.
2. जीडीपी ने 6.9 % के स्तर को प्राप्त किया।
देश की जीडीपी 6.9 % पर है। इस सूचना को स्टॅटिस्टिक्स & प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन के सचिव टी. सी. अनन्त ने जारी किया. बीते वर्ष (2013) की विकास दर 5.1% तक पहुची थी।

3. Krishna Chaudhary is the new DG (ITBP)
Krishna Chaudhary is appointed for the position of Director General at Indo-Tibetan Border Police (ITBP). Chaudhary is an IPS officer of the Bihar cadre (batch 1979). Earlier, he served RPF as the Director General.
3. कृष्णा चौधरी ITBP के DG नियुक्त हुए।
कृष्णा चौधरी को इंडो-टिबेटन बॉर्डर पोलीस (ITBP) के डाइरेक्टर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है। चौधरी बिहार केडर बॅच 1971 के IPS अधिकारी हैं। इसके पूर्व उन्होने अर्पेम में डाइरेक्टर जनरल के रूप में अपनी सेवा प्रदान की है।

4. V.K. Saraswat has joined the NITI Aayog as a full time member
Vijay Kumar Saraswat is appointed as the full time member of NITI Aayog. Before joining it, he served DRDO as the Chief of DRDO. Saraswat also provided his services as the Project Director of Prithivi missile at DRDO.
4. वी.के. सारस्वत NITI आयोग में पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए.
विजय कुमार सारस्वत को नीति आयोग में एक पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में नियुक्त कर लिया गया है। इस नियुक्ति के पूर्व उन्होने DRDO में DRDO चीफ के रूप मे सेवा प्रदान की है। सारस्वत ने पृथ्वी मिसाइल के प्रॉजेक्ट निदेशक के रूप में भी DRDO में अपनी सेवा प्रदान की है।

5. Agni-V missile “Tested OK”
The Agni-V missile (canister version) was test-fired from Wheeler Island (Odisha). It is the third successful missile test of any Inter-Continental Ballistic Missile. The Agni-V was launched by using a sealed canister along with a truck (Tatra) and it hit the pre decided target in the Indian Ocean.
5. अग्नि-V मिसाइल का परीक्षण सफल हुआ।
अग्नि-V मिसाइल (कॅनिस्टर वर्षन) का परीक्षण वीलर टापू, ओडिशा में किया गया। यह इंटर-कॉंटिनेंटल बेलिस्टिक मिसाइल का तीसरा सफल परीक्षण था। इस मिसाइल का परीक्षण सील्ड कॅनिस्टर की सहायता से टॅट्रा नमक ट्रक से किया गया तथा मिसाइल ने पूर्व निर्धारित लक्ष्य को भेदा।

6. The Government of Maharashtra issues No Objection credential to 5 GM crops
Maharashtra Government approves the five genetically modified crops in Maharashtra. The government provided an NOC i.e. No Objection Certificate to all five crops. These five crops are Brinjal, Chickpea, Cotton, Rice and Maize. Now Maharashtra is known as the fourth state to approve such crops.
6. महाराष्ट्र सरकार ने पांच GM फसलों को अनापत्ति पत्र दिया।
महाराष्ट्र की सरकार ने पांच जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलों को मान्यता प्रदान कर दी है. सरकार ने इन सभी फसलों को नोक या नो ऑब्जेक्षन सर्टिफिकेट प्रदान किया है। ये पांच फसलें हैं बेंगान, कपास, चावल,चना और मक्का. अब महाराष्ट्र ऐसा चौथा प्रदेश बन गया है जिसने ऐसी फसलों को मान्य किया।

7. RBI forms a high ranked committee for Urban Cooperative Banks
The Reserve Bank of India is willing to form a high level committee headed by R. Gandhi, one of the four Deputy Governors of RBI. The committee would consist eight experienced bankers members. The committee will submit its first quarterly report.
7. RBI ने शहरी कोवापरेटिव बैंकों के लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने शहरी कोवापरेटिव बैंकों के लिये एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। इस समिति की अध्यक्षता RBI के चार डेप्युटी गवरनर्स में से एक आर. गाँधी करेंगे। इस समिति में आठ अनुभवी बेंकर होंगे। समिति अपनी पहली तिमाही रिपोर्ट पेश करेगी।

8. Government of India released a Postage Stamp on Swacch Bharat Abhiyan
The Government of India released this postage stamp for the Swacch Bharat Abhiyan initiated by the Prime Minister of India Narendra Modi. The stamp is released by the Central Ministry of Communication & IT and postal department. The stamp is released as the set of three postage stamps.
8. भारतीय सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान पर डाक टिकट जारी किये।
भारतीय सरकार ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किये गये स्वच्छ भारत अभियान पर डाक टिकट जारी किये हैं। यह डाक टिकट सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन तथा डाक विभाग द्वारा जारी किये गए। टिकट को तीन डाक टिकटों के समूह के रूप में बनाया गया है।

9. Sergio Mattarella is the new President of Italy
Sergio Mattarella is selected as the 12th President of Italy. He is selected after the resignation of Giorgio Napolitano because of his poor health. The office term of Mattarella will be seven years.
9. सर्जियो मत्टरेल्ला इटली के राष्ट्रपति बनाये गए।
सर्जियो मत्टरेल्ला को इटली के 12 वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। मत्टरेल्ला को जर्जियो नापोलितानो के खराब सेहत के चलते इस्तीफे के पश्चात नियुक्त किया गया। मत्टरेल्ला का कार्यकाल सात वर्ष का होगा।

10. Australian Open Women’s title (2015) earned by Serena Williams
The US tennis star Serena Williams is the winner of Australian Open Women’s 2015 title. She beats Maria Sharapova, the tennis star of Russia. Williams has grabbed the 6th Australian Open Women’s title. After this event, she ranked no.1 tennis player in singles (woman).
10. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2015 का महिला खिताब सेरेना विल्यम्स ने हासिल किया।
अमेरिकी टेनिस खिलाडी सेरेना विल्यम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन 2015 महिला खिताब की विजेता रहीं। उन्होने रूस की मरीया शारापोवा को पराजित किया। विल्यम्स ने छटवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला खिताब झटका है. इसके बाद विल्यम्स नंबर एक की एकल महिला टेनिस खिलाडी बन गईं हैं।
Advertisement