Advertisement

Advertisement

Current Affairs 31st Jan 2015

1. The Global Craft Mela launched in Haryana
The 29th Global Craft Mela known as Surajkund has been started in Haryana. Manohar Lal Khattar, the Chief Minister of Haryana inaugurated the event. The event is organized for presenting the tribal and cultural artistic items of Haryana. Additionally, the artists of Chattisgarh would also present their tribal performances in the event.
1. अंतर्राष्ट्रीय क्राफ़्ट मेला हरयाणा में प्रारंभ।
29 वें अंतर्राष्ट्रीय क्राफ़्ट मेला "सूरजकुंड" की शुरुआत हरयाणा में की गई। इसका शुभारंभ हरयाणा के मुखमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया. इस समारोह की शुरुआत जनजातीय तथा पारंपरिक हस्त कला को प्रदर्शित करने के लिये की गई। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ भी अपनी जनजातीय कलाकृतियों का प्रदर्शन करेगा।

2. T.S. Raju is the new Chairman of Hindustan Aeronautics Limited
T Suvarna Raju has become the 17th Chairman of HAL i.e. Hindustan Aeronautics Limited. Suvarna is a graduate from IIT Chennai. He has been working for HAL since the year 1980. Suvarna drafted the first Research & Development policy of the organization.
2. टी. एस. राजू हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष होंगे।
टी सुवर्णा राजू HAL या हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के 17 वें अध्यक्ष नियुक्त हुए। सुवर्णा एक IIT चेन्नई के स्नातक हैं। वे HAL के लिये वर्ष 1980 से कार्यरत हैं। सुवर्णा ने संस्थान के लिये पहली रिसर्च & डेवेलपमेंट नीति का प्रारूप भी तैयार किया था।

3. The first solar fenced sanctuary for the Elephants is proposed in Bengaluru
An announcement has been made by PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) which is an international group work for the animal rights. The idea of the solar fenced sanctuary for elephants is proposed at Bannerghata Biological Park in the area of about 50 hectares. The plan is designed by Carol Buckley, an elephant expert and PETA consultant.
3. देश के पेहले सौर घेरे वाले हाथियों के अभ्यारण्य का निर्माण बेंगलुरु में किया जाएगा।
इस जानकारी की घोषणा PETA यानी पीपल फॉर थे एतिकल ट्रीटमेंट ऑफ अनिमल्स नामक अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने की है. यह संगठन पशुओं के अधिकारों के लिये कार्यरत है। सौर घेरे वाले हाथियों के अभ्यारण्य का प्रारूप बननेरघटा बाइयोलॉजिकल पार्क के 50 हेक्टेर के क्षेत्र में प्रस्तावित किया गया है। इस योजना का निर्माण कॅरोल बक्ली द्वारा किया जाएगा जो एक हाथी विशेषज्ञ हैं तथा PETA के लिये कार्यरत हैं।

4. The ex President of Germany is no longer with us
The ex President of Germany Richard Weizsaecker has passed away on 31st January 2015. His office term was 1984-1994 i.e. of 10 years. Weizsaecker was the soldier in the army of Germany in the World War II. He was elected for the first time as the President of Germany in 1984.
4. जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड वाइज़सॅकर का निधन हुआ।
जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड वाइज़सॅकर का निधन 31 जनवरी 2015 को हुआ है। उनका कार्यकाल वर्ष 1984-1994 अर्थात १० वर्ष का था। वाइज़सॅकर विश्व युद्ध द्वितीय के सैनिक थे। वर्ष 1984 में उन्हे जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में पहली बार चुना गया था।

5. Carl Djerassi, the father of the pill for contraception passes away
The father of the pill for contraception Carl Djerassi is no longer with us. He passed away in San Fransisco at the age of 91. Djerassi was born on 29th October 1923. He is known globally for his contribution in research & development of the contraceptive or birth control pills.
5. गर्भ निरोधक गोली के जनक कार्ल ड्ज़ेरस्सी का निधन हुआ।
कार्ल ड्ज़ेरस्सी जिन्हे गर्भ निरोधक गोली के जनक के र्रॉप में जाना जाता है, का निधन हुआ। उनका निधन सॅन फ्रान्ज़िसको में 91 वर्ष की आयु में हुआ। ड्ज़ेरस्सी का जन्म 29 अक्टूबर 1923 में हुआ था। उन्हे विश्व भर में उनके गर्भ निरोधन या जन्म नियंत्रण दवा निर्माण में दिये गये योगदान के लिये जाना जाता है।

6. K Sripavan is the new Chief Justice of Sri Lanka
Kanagasabapathy J Sripavan is appointed as the 44th Chief Justice of Sri Lanka by the President of Sri Lanka Maithripala Sirisena. Sripavan is the second Tamil who took charge as the Chief Jusice. Sripavan is appointed after Chief Justice S. Bandaranayake.
6. के. सृपवन श्री लंका के नये चीफ जस्टीस होंगे।
कनगसबापत्य सृपवन को 44 वें चीफ जस्टीस के रूप में श्री लंका के राष्ट्रपति मैत्रपाला सीरिसेना ने नियुक्त किया। सृपवन यह पदभर संभालने वाले दूसरे तमिल हैं। सृपवन को चीफ जस्टीस एस. बंदरनायके के बाद नियुक्त किया गया।

7. Leander & Martina are the winners of the 2015’s Australian Open title in mixed doubles
Both Leander Peas & Martina Hingis defeated the team of Daniel Nestor and Kristina Mladenovic. Leander grabbed his 15th title after this victory. Martina Has also won her 5 titles in her tennis career.
7. लिंडर और मार्टिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (2015) टाइटल इन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता
लिंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने डॅनियल नेस्टोर तथा क्रिस्टिना म्लादेनोविक को पराजित किया है. यह लिंडर का 15 वा खिताब है। मार्टिना ने भी अपने टेनिस करियर में कुल 5 खिताब जीते हैं।
Advertisement