Advertisement

Advertisement

Current Affairs 29th Jan 2015

1. Visitor’s Award 2015 is presented to the University of Hyderabad
The award is presented every year to the central universities for the Best University, Innovation & Research. For the year 2015, University of Hyderabad got the award for the Best University category.
1. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद को विज़िटर'स अवॉर्ड प्रदान किया गया।
यह अवॉर्ड प्रति वर्ष केन्द्रीय विश्वविध्यालयों को बेस्ट यूनिवर्सिटी, इनोवेशन और रिसर्च के लिये प्रदान किया जाता है। इस वर्ष 2015 में, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद को बेस्ट यूनिवर्सिटी श्रेणी के लिये यह अवॉर्ड प्रदान किया गया है।

2. Mass Open Online Courses initiated by IIT Bombay
Mass Open Online Courses for thermodynamics, computer programming along with the subject of electrical engineering, i.e. signals & systems are initiated by IIT Bombay. The goal of the institution is to provide quality IIT level education to the students.
2. IIT बॉम्बे द्वारा मास ओपन ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की गई।
IIT बॉम्बे द्वारा यह मास ओपन ऑनलाइन कोर्स थर्रमोडीनॅमिक्स, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के साथ एलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग के विषय सिग्नल्स & सिस्टम्स के लिये भी शुरू किया गया है। संस्थान का लक्ष्य छात्रों को IIT के स्तर का ज्ञान प्रदान करना है।

3. The Talika Planning Atlas Plan is initiated by the Government of Gujarat
The Government of Gujarat initiates the TPA (Talika Planning Atlas) plan. The program was launched by the Chief Minister of Gujarat Anandiben Patel in Gandhinagar. The plan would contain more than 100 maps with the information on the facilities provided by the government in several areas.
3. तालिका प्लॅनिंग अट्लस योजना का शुभारंभ गुजरात मे हुआ।
गुजरात सरकार ने TPA (तालिका प्लॅनिंग अट्लस ) योजना शुरू की है। योजना का शुभारंभ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने गाँधी नगर में किया। इस योजना के अनुसार १०० से अधिक ऐसे नक्शे तैयार किये जाएंगे जिनमें सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान की गई सुविधाओं की जानकारी होगी।

4. Shekhar Sen, a renowned singer would be the new chairman of Sangeet Natak Academy
A well known singer, actor and lyricist Shekhar Sen has offered the position of the Chairman of Sangeet Natak Academy. This position has been unoccupied since the year 2014. Shekhar Sen has composed several musical programs and Bhajans. Additionally, he is known for the mono musical acts.
4. विख्यात गायक शेखर सेन संगीत नाटक अकॅडमी के अध्यक्ष बने।
एक जाने माने गायक, लेखक और अभिनेता शेखर सेन को संगीत नाटक अकॅडमी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। या पद वर्ष 2014 से रिक्त था। सेन ने कई संगीत कार्यक्रमों तथा भजनों की रचना की है। वे अपने एकल संगीत अभिनय के लिये जाने जाते हैं।

5. Report on Himachal Pradesh is released by the World Bank
The report on the social inclusion as well as sustainable growth & development of Himachal Pradesh is released by the World Bank. According to the report, Himachal Pradesh has come up as with a better human development result. This kind of report on the state has made for the first time by the World Bank.
5. विश्व बैंक की हिमाचल प्रदेश पर रिपोर्ट तैयार।
यह रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश के सामाजिक समावेश और विकास पर विश्व बैंक ने पेश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश मानवीय विकाश के लिये बेहतर परिणामों के साथ उभर रहा है। यह अपनी तरह की विश्व बैंक द्वारा पेश की गई पहली रिपोर्ट है।

6. Zomato acquired Mekanist, the Turkish eatery search group
An Indian online eatery search platform provider Zomato is going to take over the Turkish company Mekanist. Mekanist is a well known hotel & restaurant search corporation. After this deal, the Zomato’s coverage is going to enhance by more than 25,000 restaurants to about 55,000 restaurants. Zomato was started in the year 2008 by Deepinder Goyal. The company is headquartered in Delhi.
6. ज़ोमतो ने टर्की की रेस्टोरेंट खोजने वाली कंपनी मेकानिस्ट को खरीदा।
भारतीय रेस्टोरेंट खोजने के लिये सेवा प्रदाता ज़ोमतो ने टर्की की मेकानिस्ट को खरीदने की योजना बना ली है। मेकानिस्ट टर्की की एक विख्यात रेस्टोरेंट खोजने के लिये ऑनलाइन प्लफोर्म प्रदाता कंपनी है। इस संधी के बाद ज़ोमतो अपने 25,000 रेस्टोरेंट्स को 50,000 से भी अधिक रेस्टोरेंट्स तक बढ़ाने जा रहा है।

7. The 18th National Conference on e-Governance has started in Gujarat
The conference has started in Gandhinagar, aims at the use of integrated technology, e-Governance and use of the online platform. Moreover, the conference aimed at skill development and creating a huge number of jobs for the youth.
7. e-गवर्नएन्स पर 18 वी राष्ट्रीय बैठक गुजरात में शुरू हुई।
इस बैठक का शुभारंभ गाँधी नगर में की गया है। इस बैठक का लक्ष्य इंटेग्रेटेड प्रोधोगिकी का उपयोग, e-गवर्नएन्स और ऑनलाइन प्लॅटफॉर्म का उपयोग था। इसके अतिरिक्त बैठक का लक्ष्य युवाओं के लिये रोजगार मे वृद्धि करना तथा स्किल डेवेलपमेंट है।

8. Suzuki plans to invest 8,000 crore in Gujarat under the “Make in India” program
The automobile company of Japan, Suzuki is willing to make an a big invest of 8,000 crore in Gujarat. Suzuki Motor Corporation can start its three manufacturing units in the near future. The plan can be initiated after the current year ends.
8. सुज़ुकी गुजरात में "मेक इन इंडिया " कार्यक्रम के अंतर्गत 8,000 करोड़ का निवेश करेगी।
जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी सुज़ुकी गुजरात में 8,000 करोड़ का निवेश करने की तैयारी कर रही है। सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशनइस योजना की शुरुआत टीन मॅन्यूफॅक्चरिंग इकाइयां लगा कर करेगी। यह योजना इस वर्ष की समाप्ति तक प्रारंभ होगी।

9. The President of Zimbabwe has become the new chairman of the Union of Africa
Robert Mugabe, the president of Zimbabwe is going to be the new chairman of the African Union. Mugabe is the president who served Zimbabwe for the longest term. He is becoming the 13th chairman of the union.
9. ज़िंबाब्वे के राष्ट्रपति अफ्रीकी यूनियन के नये अध्यक्ष नियुक्त हुए।
ज़िंबाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष होंगे। मुगाबे ने ज़िंबाब्वे में सबसे अधिक कार्यकाल तक अपनी सेवा प्रदान की है। वे इस यूनियन के 13 वे अध्यक्ष होंगे।
Advertisement