Advertisement

Advertisement

Current Affairs 25th Jan 2015

1. The President of India announced Padma Awards for 2015
The President of India Pranab Mukherjee announces the names of the Padma Award 2015 receivers. This award is presented to 104 persons. The award consists three categories, i.e. Padma Vibhushan, Padma Bhushan and Padma Shri. The award is presented in different disciplines like social works, science, arts and so on.
1. भारतीय राष्ट्रपति ने पद्म सम्मान 2015 की घोषणा की।
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मखर्जी ने पद्म सम्मान 2015 प्राप्त करने वेल व्यक्तियों के नाम घोषित किये। यह सम्मान १०४ व्यक्तियों को प्रदान किया गया. इस सम्मान की तीन श्रेणियाँ हैं पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री. यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों मे जैसे कला, साहित्य, विज्ञान, समाजी कार्य आदि मे प्रदान किया जाता है।

2. The President of US visits India for 3 days
Barack Obama initiated his 3 day visit to India at Delhi Airport. The Prime Minister Narendra Modi broke the protocol and received him at Palam Airport, Delhi. The US President comes along with the first lady (his wife) Michelle Obama.
2. अमेरिकी राष्ट्रपति तीन दिनों के लिये भारत यात्रा पर आए।
बराक ओबामा ने अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत दिल्ली एरपोर्ट से की। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ कर उनका स्वागत करने पालम एरपोर्ट, दिल्ली पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी (प्रथम अमेरिकी महिला) मिशेल ओबामा के साथ आये।

3. Wing Commander Pooja Thakur has become the first lady officer of India to be the guard of honor
The officer of Indian Air force Pooja Thakur leads the reliant inspected by Barack Obama, the US President. Pooja Thakur is working as a wing commander in the administrative branch of IAF.
3. विंग कमॅंडर पूजा ठाकुर गार्ड ऑफ ऑनर बनने वाली भारत की प्रथम महिला अफ़सर बनीं.
भारतीय वायु सेना की अफ़सर पूजा ठाकुर ने उस गार्ड ऑफ ऑनर की अगुआई की जिसका निरीक्षण राष्ट्रपति ओबामा ने किया।पूजा ठाकुर भारतीय वायु सेना की प्रशासनिक शाखा में विंग कमॅंडर हैं।

4. RBI removes ban on carrying 500 and 1000 rupee notes of Indian currency to Nepal and Bhutan
Reserve Bank of India removes ban on carrying both 500 & 1000 currency notes to and from Nepal and Bhutan. No more than 25 thousand of such notes single person can carry to these two countries.
4. RBI ने 500 तथा 1000 रुपये के भारतीय नोट नेपाल तथा भूटान में ले जाने लाने पर से रोक हटाई.
रिज़र्व बैंक आफ इंडिया ने 500 तथा 1000 रुपये के भारतीय नोट नेपाल और भूटान में लेकर जाने ओर लाने से रोक समाप्त करदी है। किन्तु एक व्यक्ति एक बार में केवल 25,000 तक के ही ऐसे नोट लेजा या ला सकता है।

5. The Civil Nuclear deal signed between India and America
A major deal has been made between the two countries which brings a change in the defense policies of the country. The Prime Minister of India and the US president has signed an agreement of the civil nuclear deal.
5. भारत तथा अमेरिका के बीच न्यूक्लियर सन्धि पर हस्ताक्षर हुए.
भारत तथा अमरीका के बीच यह बड़ी सॅंडी है जो की दोनो देशों की रक्षा नीतियों में बदलाव लाएगी। प्रधान मंत्री नरेन्द मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने सिविल न्यूक्लियर सन्धि पर हष्ताक्षर किये।

6. Edgar Lungu is the new President of Zambia
Zambia selected Edgur Lungu as the new president of Zambia. He replaced the late Michael Sata died in the year 2014. Earlier, Edgur Lungu served as the Defense Minister and he would work for the remained term of the last president.
6. एड्गर लंग्व ज़ॅंबिया के नये राष्टपति बने।
ज़ॅंबिया ने एड्गर लंग्व को अपना नया राष्ट्रपति चुना है। उन्होने दिवंगत माइकल सटा जिनका देहांत 2014 में हुआ, के बाद इस पद को ग्रहण किया है। इसके पूर्व लंग्व ने रक्षा मंत्री के रूप मे अपनी सेवा प्रदान की है तथा वे पिछले कार्यकाल को पूरा करेंगे।

7. Syriza Party has triumphed the election in Greece
Syriza Party in Greece has won the general election and captured more than 40% of the parliamentary seats. The party was established in the year 2004 in Greece. 88% votes were counted and Syriza party got 37% votes.
7. स्यृज़ा पार्टी ने ग्रीस में चुनाव जीत.
स्यृज़ा पार्टी ने ग्रीस मे आम चुनाव जीत कर 40% से अधिक संसदीय सीटो पर क़ब्ज़ा किया है। यह पार्टी वर्ष 2004 में ग्रीस में स्थापित हुई थी। 88% गिने जा सके मतों मे से 37% मत इस पार्टी को मिले।

8. Columbia’s Paulina Vega got the crown of Miss Universe 2015
The 63rd Miss Universe crown is awarded to the Columbia’s Paulina Vega. She won the Miss universe title among the other 4 finalists by US, Netherlands, Jamaica and Ukraine. Paulina Vega is a student of business administration at Columbia.
8.कोलंबिया की पलीना वेगा मिस यूनिवर्स 2015 का ताज मिला।
63 वा मिस यूनिवर्स का ताज कोलंबिया की पलीना वेगा को प्रदान किया गया. उन्होने यह ताज चार अन्य प्रतियोगियों के मध्य जीता जो अमेरिका, नेदरलॅंड्स, जॅमेका तथा यूक्रेन से थे। पलीना कोलंबिया में व्यापार प्रबंधन की छात्रा हैं।
Advertisement