Advertisement

Advertisement

Current Affairs 24th Jan 2015

1. Thailand accuses Yingluck Shinawatra, the Ex- PM of Thailand
The governing body formed by the military in Thailand decided to prosecute Yingluck Shinawatra. The former Prime Minister Shinawatra is prosecuted for her involvement in the loss of a huge capital in the government’s subsidy.
1. थाइलॅंड की पूर्व प्रधान मंत्री इंगलुक्क शिनवात्रा पर थाइलॅंड की न्यायसभा ने आरोप लगाये हैं.
थाइलॅंड की न्यायसभा जिसे ताल सेना ने गठित किया है, ने इंगलुक्क शिनवात्रा पर आरोप लगाया है। यह आरोप उनपर सरकार की परिदान राशि में हुए बड़े नुकसान के लिये लगाये गए।

2. Saraswati Menon selected as an advisory member for the peace making program of the UN
Saraswati Menon is selected as a member on the board of advisors to evaluate the Peace Making Program of the United Nations. Menon is a renowned academician in India. She is selected by the Secretary-General of the United Nations Ban Ki Moon.
2. सरस्वती मेनॉन को संयुक्त राष्ट्र के पीस मेकिंग प्रोग्राम की सलाहकार सदस्य के रूप मे नियुक्त किया गया है.
सरस्वती मेनॉन को इस पीस मेकिंग प्रोग्राम के सलाहकार बोर्ड की सदस्य के रूप में मूल्याँकन करने हेतु चुना गया। मेनॉन भारत की विख्यात शिक्षाविद् हैं। उनका चयन संयुक्त राष्ट्र की सचिव बन की मून द्वारा चुना गया।

3. Arundhati Subramaniam has got the Khushwant Singh Memorial honor for Poetry
Arundhati Subramaniam received the Khushwant Singh Memorial honor for her poetry. She was selected for her poetry work, namely “When God is a Traveller”. The name was announced at the Jaipur Literature Festival.
3. अरुंधति सुब्रमणियम को खुशवंत सिंह मेमोरियल सम्मान प्राप्त हुआ.
अरुंधति सुब्रमणियम ने अपनी काव्य रचना के लिये खुशवंत सिंह मेमोरियल सम्मान 2015 प्राप्त किया है। उन्हे उनकी काव्य रचना "वेन गोद इस आ ट्रॅवेलर" के लिये यह सम्मान प्रदान किया गया है। यह घोषणा जयपुर साहित्य समारोह मे की गई।

4. The Queen of Britain is the oldest alive queen in the world
The queen of Britain, Queen Elizabeth II is the oldest ruler alive. Queen Elizabeth has completed 88 years of age. Before her, the King of Saudi Arabia Abdullah was the oldest alive ruler, but he died on 23rd January 2015.
4. ब्रिटन की महारानी सबसे बुज़ुर्ग जीवित शासक बनी.
ब्रिटन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय सबसे अधिक आयु की जीवित शासक बन गई हैं । महारानी एलिज़ाबेथ ने अपनी आयु के 88 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं। उनके पूर्व, साउदी अरब के राजा अब्दुल्लाह सबसे अधिक आयु के शासक थे किन्तु उनका देहांत 23 जनवरी 2015 को हो गया।

5. TRAI issues draft regulation for full MNP facilities
TRAI or the Telecom Regulatory Authority of India is issuing the draft rule according to which, the mobile user would be allowed to preserve his number when shifted to the other state.
5. ट्राई ने पूर्ण MNP सुविधा के लिये ड्राफ्ट के नियम लागु किये.
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अतॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ड्राफ्ट नियम लागू किये है जिनके अनुसार मोबाइल उपभोक्ता अपने नंबर को किसी और राज्य मे भी पूर्व की तरह की उपयोग कर सकेगा।

6. India funds the Pancheshwar project of Nepal
The fund of more than 1,500 crore is issued for the Panchmeshwar project in order to counter Kheri floods in UP. The fund is provided by the Government of India. After the completion of the project, it would become the dam producing around 6,500 MW power.
6. भारत ने नेपाल की पंचमेश्वर योजना को आर्थिक सहायता प्रदान की.
15000 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता पंचमेश्वर योजना को उत्तर प्रदेश मे खेरी बाढ़ का सामना करने के लिये दी गई। यह सहायता भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई। इस योजना के पूर्ण होने के बाद यह बांध 6,500 MW तक बिजली उत्पादन करने वाली योजना होगी।

7. PM awarded the National Bravery Award 2015 on 24th January
National Bravery Award for the year 2015 were awarded by the Prime Minister Narendra Modi. The winners of the award received cash incentive along with the medal and a certificate. All of the winners will become a part of the Republic Day parade on 26th January.
7. प्रधान मंत्री ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार 2015 प्रदान किये.
राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार 2015 प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदान किये गये. इस पुरस्कार के विजेताओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट के साथ ही नकद राशि भी प्रदान की गई है। सभी विजेता 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की पॅरेड में भाग लेंगे।

8. Parupalli Kashyap wins the Syed Modi India Grand Prix Gold badminton game
Indian badminton player Parupalli Kashyap wins the title for the year 2015. An amount of 120,000 US dollars is presented to him. He has beaten Srikant Kidambi in the finals. The match organized in Lucknow.
8. परुपल्ली कश्यप ने साइड मोदी इंडिया ग्रांड प्री गोल्ड बॅडमिंटन खिताब जीता.
भारतीय बॅडमिंटन खिलाडी कश्यप ने यह खिताब वर्ष 2015 के लिये जीता है। उन्हे 120,000 अमेरिकी डॉलर की राशि भी प्रदन् की गई। उन्होने श्रीकांत किडमबी को फाइनल मे परास्त किया। खेल का आयोजन लखनऊ मे हुआ।
Advertisement