Advertisement

Advertisement

Current Affairs 19th Jan 2015

1. Central Government re-established the CBFC
The government of India rejuvenated the Central Board of Film Certification or CBFC. One chairman, along with 9 more members on board are appointed by the government. Pahlaj Nihalani is the new chairman of CBFC.
1. केंद्रीय सरकार ने CBFC की पुनः स्थापना की
भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन या CBFC का नवीनीकरण कर दिया है. एक अध्यक्ष सहित 9 नये बोर्ड सदस्यों की नियुक्ति सरकार द्वारा की गई है. पहलज निहलानी CBFC के नये अध्यक्ष होंगे.

2. India’s growth rate could increase by 5.9 % in 2015
United Nations’ World Economic Situation and Prospects report shows that the growth rate of the country is going to enhance by 5.9% this year. This growth rate was shown in the terms of GDP, i.e. Gross domestic product.
2. साल 2015 में भारत की विकास दर 5.9% की बढ़त ले सकती है.
युनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड एकनामिक सिचुयेशन एंड प्रॉस्पेक्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत की विकास दर इस साल 5.9% बढ़ सकती है. यह विकास दर GDP (सकल घरेलू उत्पाद) के अनुसार होगी.

3. Twitter can buy ZipDial, an Indian mobile marketing company
Twitter revealed that it is planning to acquire the marketing group ZipDial, which is an Indian mobile phone marketing group. The company provides the mobile phone numbers for marketing purposes.
3. ट्विटर मोबाइल मार्केटिंग कंपनी ZipDial को खरीदने पर विचार कर रहा है.
ट्विटर ने यह खुलासा किया वो जल्द ही मार्केटिंग कंपनी ZipDial को अपना बना सकता है. ZipDial एक भारतीय मोबाइल फोन मार्केटिंग कंपनी है. यह कंपनी मार्केटिंग के लिए मोबाइल नंबर्स उपलब्ध कराती है.

4. The president of Haiti declared the formation of a fresh government
Michel Martelly, the president of Haiti confirms the formation of an unmarked and fresh government in the leadership of Evans Paul, the Prime Minister of Haiti. The President selected 18 ministers along with 16 state secretaries for the new cabinet.
4. हैती के राष्ट्रपति ने नयी सरकार की स्थापना की घोषणा की.
हैती के राष्ट्रपति मिचेल मार्तेल्ली ने नयी सरकार की स्थापना करने की पुष्टि की है. यह सरकार प्रधान मंत्री एवांस पॉल की अध्यक्षता में स्थापित होगी. राष्ट्रपति ने कॅबिनेट के लिए 18 मंत्रियों तथा 16 राज्य सचिवों की नियुक्ति की.

5. Taranjeet Singh is selected as the Sales Head of Operations in India
Twitter announced the name of Taranjeet Singh as the new Sales Head for Operations in India. Singh was appointed on 19th January by the micro blogging company Twitter. Earlier, Taranjeet Singh was the Sales Director of BBC (South Asia).
5. तारनजीत सिंह को भारत का सेल्स हेड चुना गया.
ट्विटर ने भारत के सेल्स हेड की भूमिका के लिए तारनजीत सिंह के नाम की घोषणा की है. सिंह का चयन 19 जनवरी को इस माइक्रो ब्लॉग्गिंग कंपनी ट्विटर द्वारा किया गया है. इससे पूर्व सिंह बबक के सेल्स निदेशक रह चुके हैं.

6. RBI issues further guidelines for banks on base rate
The Reserve Bank of India says that the banks should have the rights to decide the cost of funds or marginal costs. It could be a better and transparent way, but there is a need to keep an eye whenever needed.
6. RBI ने बैंक के आधार दर के लिए अतिरिक्त दिशानिर्देश दिए.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है की बॅंक को फंड की दर या मार्जिनल कॉस्ट के निर्धारण का अधिकार होना चाहिए. यह एक पारदर्शी और सुलभ नीति होगी किंतु समय पर इसकी समीक्षा की जाना आवश्यक है.

7. IFC and GIC Singapore are keen to invest 1600 crore in BFS LTD
Sovereign Wealth Fund (GIC) and International Financial Corporation or IFC are looking forward to invest about 1600 crore in Bandhan Financial Services. The investment is going to be done within next two three months. BFS Ltd. is a micro finance company which possesses the capital of more than 1500 crore.
7. IFC तथा GIC सिंगापोर BFS लिमिटेड में 1600 करोड़ के निवेश के लिए अग्रसर हैं.
सॉवेरेन वेल्त फंड (GIC) और इंटरनॅशनल फाइनान्षियल कॉर्पोरेशन या IFC दोनों बंधन फाइनान्षियल सर्वीसज़ मे करीब 1600 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहे हैं. यह निवेश आने वेल दो से टीन महीनो मे होगा. ब्फ्ज़ लिमिटेड एक माइक्रो फाइनान्स कंपनी है जिसकी मूल्य करीब 1500 करोड़ है.

8. PayUMoney signs a deal with RBL Bank to launch virtual wallet
The online payment solution provider PayUMoney signs a deal with RBL Bank. Both the groups will be working together in India on a project of a virtual wallet. The users would be able to upload up to the amount of 10K.
8. PayUMoney ने RBL बैंक के साथ वर्चुयल वॉलेट की शुरुआत करने के लिए संधि की.
ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा प्रदाता कंपनी PayUMoney ने RBL बैंक के साथ संधि की. दोनों समूह भारत मे वर्चुयल वॉलेट की योजना पर एक साथ काम करेंगे. उपयोगकर्ता इस वर्चुयल वॉलेट सुविधा में दस हज़ार तक पैसे डाल सकेंगे.

9. Pankaj Advani earns the 7th National Billiards honor
The 12 times world champion Advani got the 7th National Billiards award. Pankaj Advani has defeated Dhruv Sitwala in the finals. Earlier, he announced his retirement from snookers and focusing only on billiards.
9. पंकज आडवाणी ने सातवाँ नॅशनल बिलियर्ड्स अवॉर्ड जीता.
बारह बार विश्व चॅंपियन रह चुके आडवाणी ने सातवाँ नॅशनल बिलियर्ड्स अवॉर्ड प्राप्त किया. उन्होने ने फाइनल में ध्रुव सिटवाला को पराजित किया. आडवाणी ने स्नुकर से सन्यास की घोषणा पूर्व मे हे क्रड़ी है और वे अब सिर्फ़ बिलियर्ड्स पर ध्यान दे रहे हैं.

10. Shubham has become the youngest entrepreneur in Silicon Valley
Shubham Banerjee, a 13 year old boy has built a Braille printer with his robotics gear. Intel Corporation has invested in Shubham’s project. Now, Shubham is the 13 year old CEO of his company known as Braigo Labs.
10. शुभम सिलिकन वॅली के सबसे युवा एंट्रॅप्रेनर बने.
13 वर्षीय शुभम बनर्जी ने रोबाटिक उपकरणों की सहयता से ब्रेल प्रिंटर बनाया है. शुभम की इस परियोजना में इंटेल कॉर्पोरेशन ने निवेश किया है. अब शुभम अपनी ब्रैगो लॅब्स नमक कंपनी के 13 वर्षीय CEO बन चुके हैं.

11. WHO releases the Global Status Report 2014
The Global Status Report on Noncommunicable Diseases for the year 2014 is released by the World Health Organization or WHO. The report shows the latest data based Noncommunicable Disease mortality rate in 194 nations.
11. WHO ने अपनी ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट 2014 पेश की.
वर्ल्ड हेल्त ऑर्गनाइज़ेशन या WHO ने ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट छूने से ना फैलने वाले रोगों के लिए पेश की है. यह रिपोर्ट 194 देशों में इन रोगों से होने वाली मृत्यु के नवीन आकड़े दर्शाती है.
Advertisement