Advertisement

Advertisement

Current Affairs 18th Jan 2015

1. Finance Minister says subsidies should gradually downsize
Arun Jaitley says that all the subsidies should be decreased gradually in the upcoming budget. While addressing a function, he said that the government is putting efforts in this path. The Finance Minister Jaitley also talked about the stability in taxes and related policies in order to make our country an investment friendly place.
1. वित्त मंत्री ने कहा सब्सिडी घटाने की ज़रूरत.
अरुण जेट्ली ने कहा की सभी प्रकार की सब्सिडी को आने वाले बजट में धीरे धीरे घटाने की आवश्यकता है. एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की सरकार इसके लिए कार्यरत है. वित्त मंत्री जेट्ली ने कर में स्थिरता तथा उससे संबंधित नीतियों के विषय मे भी चर्चा की.

2. Mali is an Ebola Free country, declared by Mali Government and UN
The Mali Government announced that the nation is Ebola Free. In the last 40 days, no new case of this dangerous virus has been observed. Additionally, The United Nations’ UNMEER i.e. the United Nations Mission For Ebola Emergency Response team has also announced the country Ebola Virus Free.
2. माली अब एबोला मुक्त है, माली सरकार तथा UN ने घोषणा की.
माली सरकार ने राष्ट्र के एबोला मुक्त होने की घोषणा कर दी है. विगत 40 दिनों में इस ख़तरनाक वाइरस का एक भी नया मामला सामने नही आया है. संयुक्त राष्ट्र की UNMEER या द युनाइटेड नेशन्स मिशन फॉर एबोला एमर्जेन्सी रेस्पॉन्स टीम ने भी इस देश को एबोला मुक्त घोषित किया है.

3. Frank has got the Martin Luther King Junior Award for 2015
Frank Islam is an Indo American entrepreneur and investor. He was awarded with this prestigious award for his remarkable contribution in the international services and other civil contributions. Islam was born in Uttar Pradesh.
3. फ्रॅंक को मार्टिन लूतर किंग जूनियर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
फ्रॅंक इस्लाम एक भारतीय अमेरिकी उधोगपति तथा निवेशक हैं. उन्हे यह अवॉर्ड उनके अंतरराष्ट्रीय सेवाओं तथा अन्य सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में किए गये योगदान के लिए दिया गया. इस्लाम का जन्म उत्तर प्रदेश मे हुआ था.

4. AB de Villiars scored the fastest century & Half Century
South Africa’s cricketer scored the fastest one day international century & half century. He scored 149 in only 44 balls. The score was made against West Indies in the second match of the one day international series of West Indies.
4. ए बी दे विल्लियर्स ने सबसे तेज़ शतक तथा अर्ध शतक लगाया.
साउत आफ्रिका के क्रिकेट खिलाड़ी दे विल्लियर्स ने सबसे तेज़ अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय शतक तथा अर्धशतक बनाया है. उन्होने 44 गेंदों मे 149 रन बनाए. यह स्कोर उन्होने ने वेस्ट इंडीस के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मॅच सिरीज़ के दूसरे मॅच बनाया.

5. HRD Smriti Irani laid the foundation brick of the Indian Institute of Management- Vishakapatnam
Human Resources Development Minister Smriti Irani initiated construction of the Indian Institute of Management- Vishakapatnam in Andhra Pradesh. IIM-Vishakapatnam will initiate its working in the 2015-16 session at Andhra University’s campus.
5. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडियन इन्स्टिट्यूट आफ मॅनेज्मेंट - विषकपट्नम की नीव रखी.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडियन इन्स्टिट्यूट आफ मॅनेज्मेंट - विषकपट्नम (आंध्रप्रदेश)का निर्माण कार्य शुरू किया. संस्थान का कार्य सत्र 2015-16 के लिए आँध्र यूनिवर्सिटी के प्रांगण से हे शुरू हो जाएगा.

6. The 5th Irena Assembly is initiated in Abu Dhabi
The Fifth International Renewable Energy Agency Assembly has started in Abu Dhabi. Leaders from India and 150 other nations are taking part in this two day summit. The agenda of the summit is to enhance the use of renewable sources of energy and make effective policies to cope up with the global climatic changes.
6. पाँचवी इरेना सभा की शुरुआत अबू धाबी मे हुई.
पाँचवी इंटरनॅशनल रिन्यूअबल एनर्जी एजेन्सी की सभा का आयोजन अबू धाबी में हुआ. भारत तथा अन्य 150 राष्ट्रों के नेताओं ने इस सम्मेलन मे हिस्सा लिया. इस सम्मेलन का लक्ष्य ऊर्जा के अक्षय साधनों के उपयोग को बढ़ाना और विश्व व्यापक पर्यावरण बदलाव की समस्या से निबटने के लिए महत्वपूर्ण नीतियाँ बनाना है.

7. The Andhra Pradesh government signed a deal with ICRISAT
Andhra Pradesh has signed a deal with ICRISAT i.e. International Crop Research Institute of Semi Arid Tropics in order to increase the feasible ways of farming in the state. The state is looking forward to make agriculture more profitable and trouble-free by increasing the productivity and working in the other related sectors.
7. आंध्र प्रदेश सरकार ने ICRISAT सौदा किया.
आंध्र प्रदेश ने ICRISAT या इंटरनॅशनल क्रॉप रिसर्च इन्स्टिट्यूट ऑफ सेमी अरिड ट्रॉपिक्स के साथ एक सौदा किया है जिसका लक्ष्य खेती को और भी लाभकारी तथा आसान बनाना है. सरकार सारे प्रदेश में खेती के आसान ओर अधिक लाभकारी विकल्पों पर कम करने की ओर अग्रसर है. इसके लिए उपज को बढ़ाने तथा खेती से जुड़े अन्य क्षेत्रों मे काम काइया जा रहा है.

8. Iran’s Gas pipeline project is coming back on track
As per Mehdi Mahadavipour,the delegate of Supreme leader of Iran, the Iran is willing to build business terms with India and wants to work on the gas pipeline project. After the completion of this pipeline project, the petroleum supply to India would be possible and India could get low cost petroleum products due to a cheaper direct supply from Iran.
8. ईरान की गॅस पाइप लाइन परियोजना एक बार फिर पटरी पर.
मेहदी महादवीपौर, जो की ईरान के वरिष्ट नेता के प्रतिनिधि हैं, के अनुसार ईरान भारत के साथ व्यापारिक संधि के लिए इस परियोजना पर काम करना चाहता है. इस परियोजना के संपन्न होते ही भारत को सस्ती दरों पर पेट्रोलियम उत्पाद सीधी सप्लाइ से उपलभ हो सकेंगे.

9. The National Games Village will be a plastic free zone
The National Games Village, which is getting ready for the 35th National Games at Menamkulam inTrivendrum (Kerala) will be a complete plastic free zone in order to keep the place environment friendly.
9. राष्ट्रीय खेल ग्राम प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र होगा.
राष्ट्रीय खेल ग्राम जो की 35 वे राष्ट्रीय खेलों के लिए मेनंकुलम त्रिवेन्द्रुम (केरल) में तैयार किया जा रहा है. यह राष्ट्रीय खेल ग्राम पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त होगा. यह कदम इस जगह को पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल रखने के लिए उठाया जा रहा है.
Advertisement