Advertisement

Advertisement

Current Affairs 14th Jan 2015

1. DRDO chief Chander took off
Avinash Chander was removed from the position of DRDO chief by the government. He has been here since 1972. Avinash Chander is an electrical engineer from IIT (Delhi). More than a year was left in his contract at the time of removal.
1. DRDO प्रमुख को पद से हटाया गया.
अविनाश चंदर को उनके DRDO प्रमुख पद से सरकार द्वारा हटा दिया गया है. वे यहा 1972 से थे. चंदर IIIT दिल्ली से एलेक्ट्रिकल इंजिनियर हैं. जब उनके पद से हटाया गया तब उनके अनुबंध का एक वर्ष बाकी था.

2. H.S. Brahma is the new Election Commission of India’s Chief
Harishankar Brahma is selected as the new Chief of the Election Commission of India. He is replacing V.S. Sampath. 60 years old IAS officer Brahma is a former Union Power’s secretary.
2. ब्रह्मा भारतीय निर्वाचन आयोग के नये प्रमुख होंगे.
हरिशंकर ब्रह्मा को भारतीय निर्वाचन आयोग के नये प्रमुख के रूप मे चुना गया है. उन्हे ..वी. संपत के स्थान पर नियुक्त किया गया है. साठ वर्षीय IAS अफ़सर ब्रह्मा पूर्व यूनियन पॉवेर सचिव हैं.

3. Naqvi has sentenced one year jail tenure
State for Parliamentary & Minority Affairs minister Muktar Abbas Naqvi got one year imprisonment sentence. In the year 2009, local BJP members protested after BJP district head arrested. Naqvi says it was a politically provoked occurrence.
3. नक़वी को सुनाई गई एक साल की सज़ा.
स्टेट फॉर पार्लिमेंटरी आंड स्टेट अफेर्स मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी को एक साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. साल 2009 मे लोकल भाजपा सदस्यों ने जिला प्रमुख की गिरफ्तारी के विरोध मे प्रदर्शन किया था. नक़वी का कहना है की ये एक राजनैतिक रूप से उकसाया गया मसला है.

4. RBI reduces repo rate by 0.25%
RBI governor Raghuram Rajan announced the 0.25% reduction in repo rate in the 6th Bimonthly Monetory Policy Statement (2014-15). It’s the first reduction since the year 2013. Now, the repo rate is at 7.75% which was at 8%.
4. RBI ने रेपो दर 0.25% घटाई.
RBI गवर्नर रघुराम राजन ने छठवे द्विमाही वित्तीय नीति विवरण (2014-15) में रेपो दर में 0.25% कमी की घोषणा की. साल 2013 से यह रेपो दर की पहली कमी है. अब यह दर 0.75% पर है जो की पहले 8% पे थी.

5. Five areas are identified by the Government of India for Varanasi-Kyoto joint venture
The Union Government identified 5 areas for the betterment of the holy city Varanasi under the joint effort of Varanasi and Kyoto deal. Japan is going to assist in the Varanasi’s rejuvenation. The main areas are Solid-Liquid waste management and transport management.
5. वाराणसी-क्योटो संधि में भारतीय सरकार द्वारा पाँच क्षेत्रों को महत्व दिया गया है.
सरकार ने धार्मिक नगरी वाराणसी के उत्थान के लिए पाँच क्षेत्रों को वाराणसी-क्योटो संधि के अंतर्गत प्रमुखता प्रदान की है. वाराणसी के नवीनीकरण मे जापान भारत सरकार की सहयता करेगा. मुख्या रूप से यातायात विकास तथा सॉलिड-लिक्विड वेस्ट प्रबंधन पर ध्यान देने की योजना होगी.

6. President of Italy Napolitano pulls up stacks
President of Italy, Giorgio Napolitano takes retirement. It was always expected by Napolitano to resign before the second term. His age is making it difficult to perform his duties as the President of Italy, as per his previous statement.
6. इटली के राष्ट्रपति नापोलितानो का इस्तीफ़ा.
इटली के राष्ट्रपति जर्जिया नापोलितानो सेवानिवृत्त हुए. दूसरे चरण के लिए उनके इस्तीफ़े का अनुमान पहले से हे लगाया जा रहा था. उनके पूर्व मे दिए गये बयान के अनुसार उनकी बढ़ती उम्र उनके लिए कार्य में मुश्किल पैदा कर रही है.

7. The Government approves Rs. 996 crore investment for CPRI
The amount of Rs. 996 crore is approved by the government for the projects of Central Power Research Institute. It would be a great help to the Research & Development in the field of Power sector of India and the testing facilities development.
7. सरकार ने 996 करोड़ की राशि CPRI के लिए मंज़ूर की.
भारतिया सरकार ने 996 करोड़ की राशि सेंट्रल पॉवेर रिसर्च इन्स्टिट्यूट के लिए मंज़ूर की है. इस राशि से भारत के पवर सेक्टर मे अनुसंधान तथा विकास कार्यों और टेस्टिंग सुविधाओं मे बड़ी सहयता प्राप्त होगी.

8. An Indian priest is declared as a saint in Colombo
Pope Francis addressed the holy mass containing several thousands of people in Colombo where he declared Joseph Vaz, an Indian priest of the 17th century as a saint of the catholic church.
8. एक भारतीय प्रिस्ट को कोलंबो मे सेंट की उपाधि दी गई.
होली मास मे हज़ारो लोगो को संबोधित करते हुए पोप फ्रॅन्सिस ने जोसेफ वाज़, जो की एक 17 वी शताब्दी के भारतीय प्रीस्ट हैं को सेंट की उपाधि प्रदान की.

9. A tripartite agreement is signed to form Ramagundam Fertilizers & Chemicals Limited
Fertilizer Corporation of India (FCIL), National Fertilizers Ltd. (NFL) and Engineers India Limited (EIL) signed a deal to form joint venture of the three parties. The company is going to involve in gas based ammonia & urea plants.
9. रामगुन्दम फर्टिलाइज़र्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की शुरुआत के लिए त्रिदलीय संधि हुई.
फर्टिलाइज़र कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCIL), नॅशनल फर्टिलाइज़र लिमिटेड (NFL) तथा इंजिनीयर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) के बीच इस नयी संधि को शुरू काइया जाएगा. यह कंपनी ammonia- यूरिया पर आधारित ईकाई लगाएगी.

10. Brett Lee takes retirement from all forms of International Cricket
Australian pace bowler Brett Lee announced his retirement after a long career of twenty years. He quits from all forms of cricket, but playing in an Australian league. He will be retired after this league.
10. ब्रेट ली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूर्ण रूप से सन्यास लिया.
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने अपने बीस साल लंबे क्रिकेट करियर के बाद सन्यास की घोषणा की. ली ने हर प्रकार के क्रिकेट से सन्यास ले लिया है मगर इस समय वे ऑस्ट्रेलियाई लीग के लिए खेल रहे है. वे इस लीग के पश्चात क्रिकेट से अलग होंगे.
Advertisement