Advertisement

Advertisement

Current Affairs 12th Jan 2015

1. Jaitley adopts 4 villages of Gujarat as a part of Modi’s Sansad Aadarsh Gram Yojana
Finance Minister Mr. Arun Jaitley is adopting 4 villages in Vadodara district. It is a part of the Sansad Adarsh Gram Yojana. Jaitley legally took over the villages namely Karnali, Pipaliya, Valida and Baglipura. This scheme motivates the MPs for the development of at least three villages by the year 2019.
1.जेटली ने गुजरात के चार गावों को मोदी की संसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात के वडोदरा जिले के चार गावों को गोद लिया है. जेटली ने क़ानूनी तौर पर कर्नाली, पिपलिया वालिदा और बगलीपुरा को स्वीकार किया है. योजना सांसदों को कम से कम तीन गावों 2019 तक संपन्न और समृद्ध बनाने क लिए प्रोत्साहित करती है.

2. Justice Sinha is noted as the 21st Chief Justice of Bangladesh
Justice Surendra Kumar Sinha is confirmed as the 21st Chief Justice of Bangladesh by the President of Bangladesh Abdul Hamid. He is appointed as the Chief Justice of Bangladesh as per Article 95 (I) of the Constitution of Bangladesh. Justice Sinha is the first Hindu Chief Justice of Bangladesh.
2. न्यायमूर्ति सिन्हा को बांग्लादेश का 21 वा चीफ जस्टिस चुना गया.
न्यायमूर्ति सुरेंद्र कुमार सिन्हा को बांग्लादेश के नये चीफ जस्टिस के तौर पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद द्वारा चुना गया है. यह चयन बांग्लादेशी संविधान के अनुच्छेद 95 (I) के अंतर्गत काइया गया है. न्यायमूर्ति सिन्हा बांग्लादेश के पहले हिंदू चीफ जस्टिस होंगे.

3. Prasad, the director of SDSC-SHAR selected for the Vikram Sarabhai Memorial Award (2015)
Dr. MYS Prasad is selected for the Vikram Sarabhai memorial award 2015. Dr. Prasad is the director of Satish Dhawan Space Center, Shriharikota range. Dr. Prasad received his doctorate in Satellite Communication from BITS i.e. Birla Institute of Technology & Science.
3. SDSC- SHAR के निदेशक डाँ. प्रसाद विक्रम साराभाई मेमोरियल अवॉर्ड के लिए चुने गये.
डाँ. एम.वाय. प्रसाद को विक्रम साराभाई मेमोरियल अवॉर्ड 2015 के लिए चुना गया है. डाँ. प्रसाद सतीश धवन स्पेस सेंटर के निदेशक हैं. इन्होने अपनी doctorate की उपाधि सेटिलाइट संचार मे BITS से प्राप्त की है.

4. Ban Ki Moon inaugurated the second canal 10 MW solar power project of Gujarat
Secretary General of United Nations Ban Ki Moon initiated the Gujarat’s canal top 10 MW solar project, which is the second solar power project. It is initiated in Vadodara at Sardar Sarovar canal, 5 km from the city. The project is initiated with the help of Megha Engineering & Infrastructure Limited which is a Hyderabad based company.
4. बन की मून ने गुजरात के दूसरे केनाल 10 MW सौर ऊर्जा पॉवर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.
संयुक्त राष्ट्र के सचिव बन की मून ने केनाल टॉप 10 MW सौर प्रॉजेक्ट का शुभारंभ किया जो की दूसरा सौर ऊर्जा प्रॉजेक्ट है. यह वडोदरा के सरदार सरोवर पर शुरू हुआ जो शहर से 5 km से अधिक दूरी पर है. यह प्रॉजेक्ट मेघा इंजिनियरिंग एंड इनफ्रास्ट्रक्चर की सहायता से शुरू हुआ जो एक हैदराबाद की कंपनी है.

5. Pournima Gupte would be the new IRDA actuary
Pournima Gupte is appointed as the new actuary of IRDA i.e. Insurance Regulatory Authority of India. This post was vacant for the last 3 years after R. Kannan of IRDA. Gupte is the first female member appointed as the actuary at IRDA. She worked with LIC, IDBI Bank and Reliance Life Insurance as an actuary.
5. पूर्णिमा गुप्ते IRDA की नयी बीमन्किकी होंगी.
पूर्णिमा गुप्ते को IRDA की नयी बीमन्किकी (actuary) के रूप मे चुना गया है. यह पद पीछे टीन सालों से खाली था जिसपर आर. कन्नन कार्यरत थे. गुप्ते IRDA बोर्ड की पहली महिला बीमन्किकी (actuary) होंगी. गुप्ते ने LIC, Reliance और इदबी बैंक में अपनी सेवाएँ दी है.

6. Idukki is India’s first district, which achieved 100% rural broadband connectivity.
Idukki in Kerala has become India’s first district, which achieved the 100% broadband connectivity. The NOFN project working under the Digital India Program, is looking forward to connect more than 2 Lac gram pachayats by the end of the year 2016.
6. इदुक्की भारत का पहला जिला बन गया है जिसमे शत प्रतिशत ग्रामीण ब्रॉडबॅंड कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है.
केरल का इदुक्की जिला भारत का पहला जिला बन गया है जहाँ शत प्रतिशत ब्रॉडबॅंड कनेक्टिविटी की सुविधा है. डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत काम करने वाले NOFN प्रॉजेक्ट का लक्ष्य 2016 तक दो लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इस सुविधा से जोड़ना है.

7. Kolinda Grabar Kitarovic has become the first female president of Croatia
Kolinda secured more than half of the total counted votes. She beat Ivo Josipovic. Josipovic congratulated Kolinda for her victory and being the new president of Croatia. This election is noted as the sign of change in the political history of Croatia.
7. कॉलिंडा ग्रेबारकीटरोविक क्रोवेशिया की राष्ट्रपति चुनी गईं.
कॉलिंडा के करीब आधे से अधिक वोट अपने नाम किए. उन्होने इवो जोसीपोविक को हराया. इवो ने उन्हे उनके राष्ट्रपति पद प्राप्ति पर बधाई दी. इस चुनाव को क्रोवेशिया के राजनैतिक इतिहास में परिवर्तन के चिन्ह के रूप मे जाना जाएगा.

8. Alur Seelin has become the new Chairman of ISRO
Alur Seelin Kiran Kumar is appointed as the eighth Chairman after K Radhakrishnan (retired on 31st December 2014). Kumar was re-hired on contract basis for the term of 3 years. He would also serve as the Secretary of Space department and the Space Commission’s Chairman.
8. अलूर सीलिन इसरो के नये अध्यक्ष नियुक्त हुए.
अलूर सीलिन किरण कुमार आठवें अध्यक्ष के रूप में के. राधाकृष्णन (जो 31 december 2014 को सेवानिवृत्त हुए) के बाद नियुक्त हुए हैं. कुमार को दोबारा संविधा नियुक्ति के आधार पर नियुक्त काइया गया है. इस पद के अतिरिक्त वे तीन वर्षों तक स्पेस विभाग के सचिव स्पेस आयोग के अध्यक्ष का पदभार भी संभालेंगे.

9. Assam’s Dima Hasao gets its first railway track with a wide - ranging gauge
The district of Assam i.e. Dima Hasao has got its new wide gauge railway track on 12th Jan. A goods train containing more than 40 wagons has reached the district via its first wide gauge track. The train travelled a 97 Km journey between two stations, i.e. Patharkula to New Haflong.
9. असम के डीमा हासाओ को उसका चौड़े गेज वाला रेलवे ट्रॅक मिला.
असम के जिले डीमा हासाओ को उसका नया चौड़े गेज वाला रेलवे ट्रॅक 12 जनवरी को मिल गया है. एक 40 से अधिक डब्बों वाली मालगाड़ी ने इस जिले तक इसी ट्रॅक से सफ़र तय किया. इस मालगाड़ी ने 97 km का सफ़र दो स्टेशन पथारकुला और न्यू हफ्लोंग के बीच तय किया.

10. An online Visa Pilot Program is launched in Australia
Australia launched this program to make business in Indian market easier and create new opportunities in tourism. Now, visitors can apply for an online visa if they want to travel to the Australia. The government of Australia says that India can contribute largely in the tourism industry of the country.
10. ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन वीसा पाइलट कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
ऑस्ट्रेलिया ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय बाज़ार में व्यापार और पर्यटन की नयी संभावनाओ को देखते हुए किया. अब ऑस्ट्रेलिया जाने वाले यात्री ऑनलाइन वीसा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरकार का मानना है की भारत पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी भागीदारी कर सकता है.

11. Anirban voted Player of the Year 2014
Golfer Anirban Lahiri is nominated as the Player of the year (2014) by the Asian Tour’s 2014 Players. Lahiri is a professional Indian golf player who has been nominated for the victory of the Asian Tour. His second victory was in the Venetian Macau Open 2014.
11. अनिरबान को प्लेयर ऑफ दा ईयर का खिताब मिला.
गोल्फ खिलाड़ी अनिरबान लाहिरी को प्लेयर ऑफ दा ईयर 2014 के लिए एशियन टूर प्लेयर्स 2014 द्वारा चयनित किया गया है. लाहिरी पेशेवर भारतीय गोल्फ खिलाड़ी हैं जो उनकी एशियन टूर की विजय के लिए चयनित हुए हैं, उनकी दूसरी विजय वेनीशियन मकौ ओपन 2014 थी.
Advertisement