Advertisement

Advertisement

Current Affairs 16th Jan 2015

1. Japan decided to provide the loan of 2620 crore for Development in India
Japan is looking forward to grant a 2620 crore loan (about 50 billion Yen) to India. This capital would be utilized in the field of public and private projects of infrastructure. The loan would be provided by the International Agency of Commerce (Japan).
1. जापान ने भारत को विकास के लिए 2620 करोड़ का क़र्ज़ देने का निश्चय किया.
जापान भारत को 2620 करोड़ (करीब 50 बिलियन येन) की आर्थिक सहयता देने का विचार बना रहा है. यह पूंजी भारत की बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य मे खर्च की जाएगी. यह क़र्ज़ जापान की इंटरनॅशनल एजेन्सी ऑफ कॉमर्स द्वारा मंज़ूर किया जाएगा.

2. The book written on Sonia Gandhi released in India
A book written on Indian National Congress Chief Sonia Gandhi named “The Red Sari” is released by Roli Books on 16th January. The name of the author of the book is Javier Moro who is a Spanish author. It is a biography of Sonia Gandhi describes different aspects of her life.
2. सोनिया गाँधी पर आधारित किताब का विमोचन भारत में किया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर आधारित किताब जिसका नाम "द रेड सारी" है का विमोचन 16 जनवरी को किया गया. किताब के लेखक का नाम जाविएर मॉरो है जो की एक स्पॅनिश लेखक हैं. यह किताब सोनिया गाँधी की आत्मकथा है जिसमे उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है.

3. Deep Kumar Upadhyay selected as Nepal’s new ambassador to India
The leader of Nepali Congress Upadhyay would be the new ambassador to India. The post was not filled since 2011. The decision to appoint him as the Ambassador to India was taken by Nepal’s Prime Minister Sushil Kumar Koirala.
3. दीप कुमार उपाध्याय को भारत के लिए नेपाल का नया राजदूत चुना गया.
नेपाली कॉंग्रेस के नेता उपाध्याय भारत के लिए नये राजदूत होंगे. यह पद 2011 से नही भरा गया था. उन्हे भारत के लिए नेपाली राजदूत के रूप में नियुक्त करने का निर्णय नेपाल के प्रधान मंत्री सुशील कुमार कोइराला ने लिया.

4. Central Government has launched two new schemes for Scheduled Castes
On 16th January, the schemes are launched by the Social Justice & Empowerment Minister. The schemes are initiated as the Venture Capital Fund for Scheduled Castes and the Green Business Plan for Scheduled Castes.
4. केंद्रीय सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए दो नयी योजनाएँ शुरू की.
16 जनवरी को ये योजनाएँ सोशियल जस्टीस एंड एमपवरमेंट मंत्री द्वारा शुरू की गईं. ये योजाएँ हैं वेंचर कॅपिटल फंड फॉर शेड्यूल्ड कास्ट्स तथा ग्रीन बिज़्नेस प्लान फॉर शेड्यूल्ड कास्ट्स.

5. Amended Buffer Norms of Food grains approved by CCEA
Cabinet Committee of Economic Affairs i.e. CCEA has permitted the improved buffer norms of food grains in India on 16th January. The committee is headed by the Prime Minister of India. The aim of this revision is to guarantee a better food stock management to the country.
5. संशोधित खाद्यान्न के बफर मानदंड को मंज़ूर किया गया.
कॅबिनेट कमिटी आफ इकॉनॉमिक अफेर्स या CCEA ने संशोधित खाद्यान्न के बफर मानदंड को 16 जनवरी को मंज़ूरी दी है. कमिटी के अध्यक्ष भारतीय प्रधान मंत्री हैं. इस संशोधन का लक्ष्य भारत में बेहतर खाद्यान्न प्रबंधन को उपलब्ध करना है.

6. Andrey Baryshpolets has become the 13th Parsvanth International Grandmasters Chess Tournament’s champion
The Grandmaster of Ukraine has won the 13th Parsvanth International Grandmasters Chess Tournament. Andrey Baryshpolets has beatenDeepan Chakravarthy in the finals. The tournament was held in New Delhi on 16th January.
6. आंड्री बरयशपोलेत्स 13 वे परस्वंत इंटरनॅशनल ग्रांडमास्टेर्स चेस टूर्नामेंट के विजेता बने.
यूक्रेन के ग्रांडमास्टेर आंड्री बरयशपोलेत्स नें 13 वे परस्वंत इंटरनॅशनल ग्रांडमास्टेर्स चेस टूर्नामेंट को जीत लिया है. उन्होने अंतिम दौर में दीपन चक्रवर्ती को पराजित किया. टूर्नामेंट 16 जनवरी को नयी दिल्ली मे आयोजित हुआ.

7. Stephen Constantine is the new Indian Football Team’s coach
The Indian Men’s Football Team has got its new coach Stephen Constantine. Stephen is appointed for both the senior and under 23 footbal team of India. He will take charge in the beginning of February.
7. स्टीवन कॉन्स्टेंटीन भारतीय फुटबॉल टीम के नये कोच होंगे.
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के नये कोच स्टीवन कॉन्स्टेंटीन होंगे. स्टीवन को भारतीय सीनियर तथा अंडर 23, दोनों टीम के लिए नियुक्त किया गया है. वे फ़रवरी की शुरुआत में कार्यभार संभालेंगे
.
8. National Conclave to end up the under nutrition among tribal children was held in Odisha
National Conclave to end up the under nutrition in the middle of tribal children is successfully completed in Odisha on 16th January. The conclave was controlled by the Scheduled caste & Scheduled Tribes Department of Odisha along with the Central Ministry of UNICEF.
8. जनजातीय बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ओदिशा मे हुआ.
जनजातीय बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक ओदिशा मे 16 जनवरी को संपन्न हुआ. सम्मेलन का नियंत्रण अनुसूचित जाति तथा जनजाति विभाग और यूनिसेफ के मंत्रालय द्वारा किया गया.
Advertisement